बुधवार, 16 जून 2010

दो खुशखबरियां, सिगरेट छोड़ने के नुस्खे के साथ--------------->>>दीपक 'मशाल'

चलिए आज आपको २ समाचार सुनाता हूँ.
पहली तो खुशखबरी है कि अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा समुदाय का आयुर्वेद में विश्वास बढ़ता ही जा रहा है.. खुद ही देख लीजिये, 'हाथ कंगन को आरसी क्या??(चित्र पर चटका लगा बड़ा कर देखें..)

अब बढ़ते हैं दूसरे समाचार की तरफ जिसमे की आपकी वर्षों पुरानी परेशानी का हल ले के आया हूँ...
'तो अबकी बार जब आपके घर कोई मेहमान आये और ''क्या लेंगे''? पूछने पर जवाब मिले की ''कुछ नहीं..'' तो अंततः आपके लिए अब कुछ नहीं बाज़ार में उपलब्ध है..' चित्रों को बड़ा कर एक नज़र डालियेगा... :) (ये दोनों समाचार एक सार्वजनिक ई पत्र से लिए गए हैं..) आप यहाँ भी देख सकते हैं- http://www.kuchhnai.com/where.htm


अब अंत में कि अगर आपको सिगरेट की आदत पड़ जाए और लगे कि ये छूटती नहीं तो ये प्रेरक प्रसंग बांचें(वैसे ये एक टिप्पणी दी थी समीर जी की पोस्ट पर लेकिन उनका आदेश था कि इसे पोस्ट बनाया जाए)....

एक पहुंचे हुए महात्मा के पास एक हताश-निराश व्यक्ति पहुँचता है और उनसे कहता है कि 'महात्मा जी, मैं बहुत परेशानी में हूँ.. कई सालों से सिगरेट पीने की बुरी लत लगी हुई है.. वैसे मुझे इसके सारे दुष्प्रभावों के बारे में पता है और कई बार इसे छुड़ाने की बहुत कोशिश की पर ये आदत है कि मुझे छोडती ही नहीं.' 
इतना कह कर वो खामोश हो गया और महात्मा जी की तरफ बड़ी उम्मीद से देखने लगा.
महात्मा बहुत सिद्ध पुरुष थे और बड़ी से बड़ी समस्या का हल चुटकियों में निकाल देते थे लेकिन उन्होंने धैर्य पूर्वक बात सुनने के बाद उस व्यक्ति से सुबह ५ बजे उनके पास आने के लिए कहा..
वो व्यक्ति कुछ समझा नहीं लेकिन जैसा कि महात्मा जी ने कहा था वैसे ही अगले दिन सुबह ५ बजे उनके समक्ष उपस्थित हो गया.
महात्मा जी ने कहा कि 'भाई सुबह का वक़्त है चलो नज़दीक के बगीचे में टहल कर आते हैं..'
अब उन सज्जन को अपनी समस्या का हल जो चाहिए था तो जैसे महात्मा जी ने कहा वैसे वो करते गए..
बगीचे में दोनों काफी देर तक चुपचाप टहलते रहे.. जब वापस लौटने का वक़्त हुआ तो अचानक महात्मा जी ने एक पेड़ की डाल को जोर से पकड़ लिया और लगे चिल्लाने कि 'बचाओ.. बचाओ..'
अब वो व्यक्ति देख परेशान हो गया मगर फिर भी उनके हाथ पकड़ कर डाल को छुड़ाने लगा..
व्यक्ति जितनी छुडाने की कोशिश करता महात्मा जी उतनी ही जोर से डाल को और कस के पकड़ लेते..
जब काफी देर हो गई तो उस व्यक्ति ने कोशिश करनी बंद कर दी और महात्मा जी पर झल्लाते हुए बोला, 'अजीब आदमी हैं आप खुद तो डाल छोड़ नहीं रहे और दुनिया भर का शोर मचा रहे हैं.. भला ये डाल भी किसी को पकड़ सकती है क्या?'
महात्मा जी ने मुस्कुराते हुए तुरंत डाल को छोड़ दिया और कहा, ' यही बात तो मेरे समझ में नहीं आ रही कि सिगरेट किसी को कैसे पकड़ सकती है.. ये सिगरेट तुम्हें नहीं छोड़ना चाहती या तुम सिगरेट को?'
कहने की जरूरत नहीं कि दृढ निश्चय से कुछ ही दिन में उन महाशय की सिगरेट की लत छूट गई.
दीपक 'मशाल' 

52 टिप्‍पणियां:

  1. मस्त पोस्ट है दीपक जी !
    वैसे एक बात और जोड़ना चाहता था इसमें कि " भारतीय मसालों से ........ बशर्ते उसमे मिलावट न की गई हो !!!

    जवाब देंहटाएं
  2. दोनों खबरें बढिया हैं…………………एक मरते को जिलायेगी और दूसरी सुरूर चढायेगी।

    जवाब देंहटाएं
  3. कुछ नई तो एकदम नई चीज़ है भाई ।
    हमें तो और कुछ नहीं , बस कुछ नई चाहिए ।

    जवाब देंहटाएं
  4. अब तो जिसे जो पिलाना हो पिला देना चाहिए, पूछा और व्यक्ति ने कुछ नहीं माँग लिया तो कठिनाई होगी।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  5. ये कुछ नहीं तुम्हारी पिछली पोस्ट में दिखी थी :) तभी लगा कि अब किसी से नहीं पूछना चाहिए बस पीला दो जो है घर पर .ही ही ही .

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत शानदार बनात कही है | पहली बार आपके ब्लॉग पर आया हूँ बहुत खूबसूरत बाते है यंहा पर |

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत शानदार बाते कही है | पहली बार आपके ब्लॉग पर आया हूँ बहुत खूबसूरत बाते है यंहा पर |

    जवाब देंहटाएं
  8. ओह!! मैने सोचा तुमने कुछ नुस्खे बताएं हैं तो कमेन्ट में यही लिखूंगी कि लाख नुस्खे बता दो...पर जबतक उसकी खुद की इच्छा नहीं होगी ये 'लत' नहीं छूट सकती....पर इस प्रेरक कथा में तो यही बात है...अब मेरा कमेन्ट गया ना..:)...क्या लिखूं?:)
    ये Kuchh Naiकिस भाषा के शब्द हैं?..जर्मन?? हम महिलाओं को इतना ही बता देते :)

    जवाब देंहटाएं
  9. ओह!! दीपक... हमने बॉटल का लेवल तो पढ़ा ही नहीं...सोचा हमारे किस काम का...ये तो अपना हिंदी शब्द है..:)

    जवाब देंहटाएं
  10. sahi post likhi hai...kambal to aapko chhod de lekin aap kambal ko na chhodein ...
    badi hi upyogi baaton ki or dhyan dilaaya hai ...yahan aaj kal doctors indian khaana khaane ki liye prescribe bhi kar rahe hain...
    aur bottle ka lable 'kuchh nahi' ye kya bat hui ...main ek shuru karti hun 'haan nahi to'

    didi..

    जवाब देंहटाएं
  11. दीपक,
    एक ’कुछ नहीं’ था हमारे (हिन्दी वालों के)पास, उसे लेकर भी यारों ने कितना कुछ बना लिया। उन्होंने डीलक्स व्हिस्की बना ली, तुमने पोस्ट बना ली।
    बहुत बढ़िया पोस्ट, पसंद आई।

    जवाब देंहटाएं
  12. आपकी इस टिप्पणी को पढा था मैने :)

    जवाब देंहटाएं
  13. First news is indeed good. Ayurveda will have a better future now.Some awareness is required in this direction.

    Regarding second news a story is reminded in my mind..sharing here..

    Once a farmer came to King Akhbar and asked for 'kuchh nahi'.

    Akhbar said .'How can i give you that? It's not possible to give you 'kuchh nahi'. Arrey kuchh to maango.

    He said, i want only kuchh nahi !

    Akhber was worried, He went to his wise minister and narrated the instance.

    Birbal used his presence of mind and asked the farmer to follow him..

    Farmer followed Birbal to the main room.

    Birbal picked up the carpet and asked the farmer to pick the thing.

    Surprised farmer said- "wahan to 'kuchh nahi' hai.

    Bairbal said...To le lo na ! You only requested for 'kuchh nahi'

    Deepak ji....From now onwards i will be utterly careful in asking for 'kuchh nahi'

    sab kuchh chahiye !

    जवाब देंहटाएं
  14. अब तो यह कहना पड़ेगा कि कुछ नहीं, नहीं चाहिए। बढिया जानकारी।

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत खूब
    मैं भी छोड़ने को सोच रहा हूँ ... पर मैं तो पीता ही नहीं, चलो पहले शुरू कर देता हूँ फिर छोडूँगा.

    जवाब देंहटाएं
  16. bahut khoob...

    bus aise hee bundelkhand ka naan roshan karo.......

    जवाब देंहटाएं
  17. दॄढ-निश्चय !!!!! सिर्फ़ यहीं नही .......हर कहीं काम आता है ....

    जवाब देंहटाएं
  18. पहली बार आपके ब्लॉग पर आया और मुरीद हो गया। वाह। मुझे लगता है सिद्ध पुरुषों का सिखाने का तरीका ऐसा ही होता है। बहुत बहुत बधाई।
    http://udbhavna.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  19. आप की इस पोस्ट मे बहुत कुछ होते हुए भी " क़ुछ नही " है ...
    मज़ा आ गया दोस्त ...!!!!

    जवाब देंहटाएं
  20. 'कुछ नहीं' बस यूँही घुमती घुमती चली आई...देखा तो यहाँ बहुत कुछ है :)

    जवाब देंहटाएं
  21. @पी.सी.गोदियाल जी
    यही तो फर्क है ना सर कि मिलावट वाले मसाले से टी.बी. शुरू होती है और बिन मिलावट वाले से ख़त्म होती है..

    @मो सम कौन
    संजय जी यहाँ सभी कुछ ना कुछ बनाने में लगे हैं ना.. देखिये आपने भी मजाक बना ही दिया ना मेरा.. :P

    @Divya ji
    Thanks for sharing such a nice story(joke) of Akbar-Birbal.. :)

    @अपनत्व
    शुक्रिया मैम.. कोशिश करता रहूँगा

    @पंकज मिश्र, @स्तुति जी
    स्वागत है दोस्त.. अच्छा लगा आपका आना आते रहिएगा..

    @अर्चना जी
    एकदम दुरुस्त फरमायद..

    @अखरन दा वंजारा
    आपसे मीणा बहुत सुखद रहा था सर.. शुक्रिया..

    जवाब देंहटाएं
  22. लहसुन वाला नुस्खा तो मैने बहुत से मरीजों पर आजमाया है जहाँ तक कि बच्चों मे खाँसी नुमोनिया आदि मे लहसुन सुँघाने से रोग ठीक होता है मै तो अपने नाति नातिनों को दवा की जगह यही नुस्खा देती हूँ। और जब मै तुम्हारे पास आऊँगी तो कभी नहीं कहूँगी "कुछ नही; अगर तुम ने मेरे आगे कुछ नही रख दी तो क्या होगा?????? मस्त पोस्ट है आशीर्वाद्

    जवाब देंहटाएं
  23. हमारी औषधीय गुणों से कौन परिचित नहीं है, अच्छे अच्छे रोगों के इलाज है पर हम भारतीय विदेशी दवाईयों के लिये भागते हैं और विदेशी भारतीय दवाईयों के लिये। अब देखिये बाबा रामदेव जी ने औषधीय गुण बताये और योग का सही तरीके से प्रचार किया और इस प्राचीन संपदा के बल पर कितना बड़ा व्यवसाय खड़ा कर लिया है।

    कुछ नहीं के लिये सोचना पड़ेगा और धूम्रपान तो हम वर्षों पहले छोड़ चुके हैं।

    जवाब देंहटाएं
  24. प्रश्न - क्या पिया ?
    उत्तर - कुछ नहीं ।

    जवाब देंहटाएं
  25. कुछ नहीं को देख कर मज़ा आ गया..... यह भी अच्छा लगा कि विदेशों में हिंदी शांदों की इम्पोर्टेंस बढती जा रही है.... मैं तो सिगरेट पीता नहीं..... और ऐसा भी नहीं है कि पिया नहीं..... हाँ ! यह है कि लती नहीं हुआ.....

    जवाब देंहटाएं
  26. कमेन्ट रात में ही देता ....लेकिन पढ़ते पढ़ते कैसे नींद आ गई ..... पता ही नहीं चला......

    जवाब देंहटाएं
  27. महात्मा जी ने मुस्कुराते हुए तुरंत डाल को छोड़ दिया और कहा, ' यही बात तो मेरे समझ में नहीं आ रही कि सिगरेट किसी को कैसे पकड़ सकती है.. ये सिगरेट तुम्हें नहीं छोड़ना चाहती या तुम सिगरेट को?'
    बहुत सही कहा महात्मा ने.

    जवाब देंहटाएं
  28. aapki Cigrette ki baat se purnaya sahmat hoon.....badi pyari example dee aapne!!

    waise bhi govt. kitna bhi chah le, cigrett ki dibbi pe kuchh bhi likh daale kuchh nahi hoga.......agar koi naa chhodna chahe to....:(

    जवाब देंहटाएं
  29. dipakji, sigrate ki lat ke alaava bhi
    bahut si laten hain, jo insan apne se chipkaye huye hai, unhen bhi chhudane ka nuskha batayen

    जवाब देंहटाएं
  30. आपकी लाभदायक व जानकारी बर्धक पोस्ट पढ़कर दिल वाग-वाग हो गया।

    जवाब देंहटाएं
  31. "कुछ नहीं" बड़ी दिलचस्प लग रही है..कुछ है इसमें या कुछ नहीं है?
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  32. अब लोगों के घर जाने पर कुछ नही कहने के पहले सोचना पड़ेगा भाई ... ।और सिगरेट छोड़ने के बारे सोचना कब छोड़ोगे भाई ?

    जवाब देंहटाएं
  33. @संजय जी, ये महात्मा जी का नुस्खा हर व्यसन के लिए लाभकारी है.. :)
    @नीरज जी, मैंने भी अभी तक कुछ नईं नईं पिया.. :)
    @शरद भैया, ये भी सही सवाल है.. सोचना ही छोड़ दें तो भी हल निकले..
    आप सबका आभार..

    जवाब देंहटाएं
  34. सच कहा है दीपक जी ... आत्मिक बाल से यह संभव है .... पर मन बहुत चंचल है .. फिसल जाता है .... और अब तो कुछ नही भी मिलने लगी है ... बचना मुश्किल है ....

    जवाब देंहटाएं
  35. are deepak bhai ..maafi chahunga,...kuch dionon se vilupt tha... jugaad nahi ho pa raha tha time ka..ka karen.. heheh.....badi dhansu news mili yahaan se..pehli wali news jaisi bat to aksar aati hai .. jaise gau mutra se falaan rog door honge..to maerica ne petent karwa liya ..ityqadi ityadi..par is kuch nahi par to wari javaan .. :) hahah


    haan jaldi hi kuch dhundh dhandh ke post karta hun .. :)

    जवाब देंहटाएं
  36. kya mast article hai.... very inspirational...
    aise hi article stories k roop me likhe jane chahiye aur publish kiye jane chahiye.

    जवाब देंहटाएं
  37. महात्मा जी ने शिष्य को ज्ञान देने के लिए जो तरीका अपनाया वो सराहनीय हैI आयुर्वेद को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता हमारे लिए गौरव की बात हैI ईसको मिलावट करने वाले मुनाफाखोरों से बचाना होगाI जानकारी रोचक एवम उपयोगी हैI धन्यवाद
    -नारायण भूषणिया

    जवाब देंहटाएं
  38. :) ab yeh toh cigarette peene wala hi bataayega ki inspiration mili ki nahi, kahaani badhiya hai...sameer ji ke Wills ke packet se toh nahi uthaai yeh kahaani

    जवाब देंहटाएं
  39. बहुत खूब
    मैं भी छोड़ने को सोच रहा हूँ ...

    जवाब देंहटाएं
  40. ~!~ आदरणीय लेखक महोदय व न्यूज संवाददाता , आखिर वो दिन कब आएगे
    जब हम मानसिक गुलामी से बाहर आयेगे भारतीय ओषधियों को '' मसाला '' नही !! औषधि !! कह कर बुलायेगे !
    ~!~अमित आनंद ~!~

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...