मुजीब ढाबे से चाय पीने के बाद लौट कर अपने ट्रक पर आया, गाना चालू किया और एक बार फिर ट्रक को पुणे की तरफ दौड़ा दिया.. थोड़ी देर बाद जैसे ही दो गानों के बीच गैप आता, उसे ऐसा लगता कि ट्रक में कोई दूसरा भी है उसने इधर-उधर देखा तो कोई दिखाई ना दिया. अपने मन का वहम समझ वह आगे बढ़ता गया, अब यहाँ अकेले में पूछता भी तो किससे? अरे हाँ अकेले इसलिए कि पिछले हफ्ते ही उसका क्लींज़र हैजे की चपेट में आ दुनिया छोड़ गया था और अभी तक उसे कोई नया क्लींज़र नहीं मिला था. पर माल की डिलीवरी टाइम से देनी थी इसलिए उसे अकेले आना ही पड़ा.
लेकिन जब कई बार उसे ऐसा लगा कि कोई ट्रक में है जो सिसक रहा है तो जाने क्या सोच वो पसीना-पसीना हो गया. पर फिर भी हिम्मत कर उसने ट्रक सड़क से एक साइड में लगाया और अन्दर अच्छे से चेक करने लगा.
वो गलत नहीं था असल में उसकी ड्राइविंग सीट के पीछे एक १४-१५ साल का लड़का एकदम कोने में दुबका सिसक रहा था.
पहले तो काफी देर तक पूछताछ करने पर कुछ नहीं बोला पर जब-
''बताता है अपना नाम और पता या लेके चलूँ तुझे पुलिस थाने में?'' उसने सख्ती से पूछा
फटेहाल सा वो लड़का अचानक बहुत जोरों से रोने लगा, ''मुझे थाने मत ले जाइए मैं सब बता दूंगा.. लेकिन आप किसी से कहना नहीं. वर्ना वो मुझे फिर पकड़ ले जायेंगे और पीटेंगे.''
मुजीब को उसकी हालात पर कुछ तरस आया,
''ठीक है नहीं ले चलूँगा लेकिन कौन पकड़ कर ले जायेंगे? कोई चोर-वोर तो नहीं? तू किस मकसद से मेरे ट्रक में चढ़ा? या कहीं से भाग कर आया है?' उसने ताबड़तोड़ सवाल कर दिए '
''हाँ साब, मेरा मालिक मेरे गाँव से बापू से ये कह कर अपने साथ ले आया था कि मुझे नौकरी पर रखेगा, अच्छी तनख्वाह देगा और पढ़ायेगा भी.. लेकिन...'' कहकर लड़का फिर सिसकने लगा
''लेकिन क्या...''
''बापू ने कहा था कि वो बड़ा आदमी है मेरी जिन्दगी सुधार देगा लेकिन वो यहाँ लाकर मुझसे दिन-रात सिर्फ काम कराता है, खाना भी ढंग से नहीं देता और कुछ कहने पर लात-घूंसों से पीटता है.. मैंने भाग कर शहर में लोगों से उसकी शिकायत करने की कोशिश की पर वो एक इंजीनियर है और उसको सब जानते हैं तो किसी ने मेरी बात नहीं सुनी और मुझे फिर से उसी के पास पहुंचा दिया''
लड़का अब कुछ निर्भीक सा होकर बोलता जा रहा था, ''घर पहुँच कर उस रात मेरी डंडे से बुरी तरह से पिटाई की गई, पीठ पर निशान पड़ गए और अभी भी नील पड़े हैं..''
कहते हुए वो मुजीब की तरफ पीठ कर अपनी कमीज़ ऊपर उठा निशाँ दिखाने लगा.
मुजीब से सहानुभूति और पुलिस को ना सौंपने का आश्वासन पा लड़का कुछ और सहज हो चला था. अगले ढाबे पर चाय पिलाते हुए उसने लड़के से पूछा-
''नाम क्या है तुम्हारा?''
''नाम राजेन्द्र है.. पर सब राजू-राजू कहते हैं'' जवाब मिला
''राजू-राजू या राजू'' उसने मसखरी की
चाय के गिलास में जल्दी-जल्दी डबलरोटी डुबो कर खा रहे सुबह से भूखे राजू के होठों पर मुस्कान तैर गई और उसने हँसते हुए कहा, '' राजू.. इसी रास्ते पर सौ किलो मीटर आगे मेरा गाँव है 'पनरिया' ''
मुजीब ने उसे समझाया, ''हम्म... देखो बेटा मैं कोई बड़ा आदमी तो हूँ नहीं जो तुम्हें नौकरी पर रख सकूं या पढ़ा सकूं लेकिन हाँ मैं तुम्हें तुम्हारे गाँव छोड़ दूंगा, तुम्हारे बापू के पास... ठीक है?''
राजू चुपचाप सिर नीचे किये चाय के गिलास को तके जा रहा था और बड़े आदमी का मतलब समझने की कोशिश कर रहा था.
दीपक 'मशाल'
चित्र साभार गूगल से
बालश्रम पर ...अच्छा लेखन
जवाब देंहटाएंबच्चों की और खासकर गरीब लोगों के बच्चों की दर्दनाक दासतान / इस स्थिति को सिर्फ और सिर्फ अब भगवान ही बदल सकतें हैं ,क्योकि इंसानियत और ईमानदारी कहीं भी नहीं बची है /
जवाब देंहटाएंbahut sunder laghukatha.....insaan itna kathor kaise aur kyo hota jaraha hai?
जवाब देंहटाएंaaj ke sandarbh me bade aadmee kee paribhasha sabkee apanee apanee soch ke anusar hee hai .theek vaise hee jaise mera manna hai jo apanapan de vo hee apna hai.........
mastishk ko jhakjhorne walee laghukatha ......
आपके लघुकथाओं में समाज की विसंगतियों को बहुत सुन्दर तरीके से उभारा जाता है ... कहानी सुन्दर और मार्मिक है ...
जवाब देंहटाएंतथाकथित पढेलिखे लोगों में ही जानवर छुपे होते हैं ..
अच्छी रचना। कौन होता है बड़ा आदमी। बड़ा आदमी वह भी होता है जो धर्मशाला की ब्लागर मीट में जाने पर अपने आपको छोटा नहीं समझता।
जवाब देंहटाएंआपकी संवेदना को सलाम.
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया..एक प्रश्न उठाती...कौन है बड़ा आदमी..मुजीब या वो इन्जिनियर, जिसे सब जानते हैं.
जवाब देंहटाएंहमेशा कि तरह संवेदनशील लघु कथा
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर कहानी, सच बडा आदमी वो जो...(जाट धर्मशाला मै आने से अपनी बेज्जती समझे, गवांर ओर अनपढ लोगो को जानवर समझे.)या वो जो किसी के आंसू पोछें जेसे मुजीब
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
bahut samvedan sheel kahani. dil ko chhuu gayi.
जवाब देंहटाएंsudrad lekhan.
बहुत सुन्दर, हमेशा कि तरह संवेदनशील !
जवाब देंहटाएंएक संक्षिप्त और भावपूर्ण कहानी..दीपक जी ऐसे बहुत से राजू है, बड़े और छोटे आदमी के बीच के गैप को समझने की कोशिश कर रहे है....संवेदनशील और सामयिक रचना के लिए हार्दिक बधाई ...
जवाब देंहटाएंबड़े आदमियों का छोटापन और छोटे आदमियों का बड़प्पन अक्सर देखने को मिलती है.
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर लघुकथा.. झकझोरती सी
बड़ा आदमी ..वाह!
जवाब देंहटाएंदीपक, इतनी सुन्दर लघुकथा लिखने पर बधाई।
जवाब देंहटाएंखूब बड़े बनो :)
बड़ा आदमी...वाह!
जवाब देंहटाएंबहुत मार्मिक कथा...बड़े आदमी का छोटापन दिखाती.....आज कल बच्चों को ला कर कमाई का धंधा बना लिया है लोगों ने....आज के ही समाचार पत्र में पढ़ा था ....
जवाब देंहटाएं...बेहतरीन ... अदभुत अभिव्यक्ति !!!
जवाब देंहटाएंBahut saraltaa se apnee baat kah dete hain aap!
जवाब देंहटाएंलाघुकताहों की सिरीज़ में यह लघुकतहा..... बहुत संवेदनशील लगी.....
जवाब देंहटाएंबहुत ही संवेदनशील कथा लिख डाली और बड़े आदमी की परिभाषा भी अच्छी तरह समझा दी...हमेशा की तरह सुन्दर कहानी
जवाब देंहटाएंअच्छी कहानी है। ऐसी कहानी लिखनेवाला भी बड़ा आदमी है मेरी नज़र में। बहुत दिनों बाद कोई कहानी पढ़ने का मौक़ा लगा। बहुत अच्छा लगा।
जवाब देंहटाएंहमेशा की तरह सोचने पर मजबूर करती एक और शानदार कथा !!
जवाब देंहटाएंबेहद उम्दा ..............लगे रहो भाई !!
bahut achhci laghu katha...so called bade logo ke chote charitar ko darshati atyant marmik kahani...
जवाब देंहटाएंमन को छूती लघुकथा!
जवाब देंहटाएंसदियों से धनी और कृत्रिम मान सम्मान वाले व्यक्तियों को बड़ा आदमी समझे जाते रहे हैं और आगे भी समझे जाते रहेंगे किन्तु जिनमें वास्तव में बड़प्पन हो वही बड़े आदमी होते हैं।
कहानी सुन्दर और मार्मिक है ...
जवाब देंहटाएंnahi deepak bhai ..pichli kahaniyon jitna maza nahi aaya...han achhi zaroor hai ..samvedna tak pahunchti hai ... :)
जवाब देंहटाएं....ओह ....चलिए अंत भला तो सब भला !
जवाब देंहटाएंसुन्दर लघुकथा!
जवाब देंहटाएंउत्कृष्ट !
जवाब देंहटाएंसमयाभाव के कारण आपकी इस कहानी पर आकर फिर लौट जा रहा था , अब फुर्सत से पढी, बढ़िया है और सिस्टम पर चोट करती है !
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छी लघुकथा है दीपक । सामाजिक स्थितियों और कुरीतियों पर चोट करती कथाएं कविताएं अक्सर ज्यादा प्रभावित करती हैं मुझे । जारी रखो
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लिखा है, इस कहानी को आगे पढ़ने की इच्छा हो गयी है :)
जवाब देंहटाएंतारीफ के लिये शब्द नही है बस निशब्द हूं। जून 2 को वापिस भारत जा रही हूँ । कुछ दिन दिल्ली मे रह कर नण्गल जाऊँगी। वहाँ जा कर फोन करूँगी। आशीर्वाद्
जवाब देंहटाएंbahut hi marmsparshi prashn uthati laghukatha.
जवाब देंहटाएंप्रिय स्वप्निल भाई, बहुत अच्छा लगा कि आपने सच कहा.. वैसे पोस्ट लगाते वक़्त मुझे भी ये कमी महसूस हो रही थी.. पर जल्दबाजी में लगाने के मोह को ना त्याग पाया. आगे से पूरी कोशिश करूंगा कि उम्मीद पर खरा उतरूँ... बस ऐसे ही सच्ची टिप्पणी कर मार्गदर्शन करते रहें...
जवाब देंहटाएंchhoton ka daman karke ban rahe hain aaj bada aadmi, aur chhota rah gaya aur chhota
जवाब देंहटाएंआज के बडे आदमी पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाती यह कथा बेहतरीन लगी, धन्यवाद
जवाब देंहटाएंप्रणाम स्वीकार करें
waah Dipak sirji...ek mahatvpurna vishay par roshni daalti laghukatha...sahi kaha bada aadmi kya hota hai ham chote dil waale kya jaane...
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लिखा है
जवाब देंहटाएंकलम दिन पे दिन सुन्दर होती जा रही है
जवाब देंहटाएंसार्थक प्रश्न उताती आपके लघु कथा ... हमारे समाज में आज भी ऐसी बुराइयाँ मौजूद हैं .....
जवाब देंहटाएं