गुरुवार, 22 अक्तूबर 2009

बहुत मन से लिखी है ये पोस्ट उम्मीद है आपको पसंद आएगी.****************************


बहुत मन से लिखी है ये पोस्ट उम्मीद है आपको पसंद आएगी..............

बिक चुके इन्साफ ने जब फैसला उसका किया,
सुन के वो तो हँस दिया मुंसिफ मगर रोने लगा.


थक गया पढ़ के खबर, सच्चाइयों के क़त्ल की,
कल से कुछ उम्मीद कर वो आज फिर सोने लगा.


जाने किसने कह दिया, इंसां का खूँ पानी हुआ,
भीगे हुए हाथ अपने फिर से वो धोने लगा.

उगती कहाँ थीं बालियाँ बारिश बिना उस खेत में,
भूल के अच्छा-बुरा वो असलहे बोने लगा.


ले कलम कहता था चल असलियत ढूंढें कहीं,
अब हाथ धर के पेट पे, झूठ वो ढोने लगा.


गौर से सुनिए 'मशाल' कह रहा है क्या खुदा,
बँट चुका इतना हूँ अब पहचान मैं खोने लगा.


दीपक 'मशाल'
चित्र गूगल सर्च इंजन से साभार लिया गया.

31 टिप्‍पणियां:

  1. कड़वी सच्चाईयों को ब्याँ करती आपकी ये खूबसूरत रचना पस्न्द आई

    जवाब देंहटाएं
  2. तनेजा जी, इस सब से आपकी सहमति काफी कुछ कह जाती है आपके व्यक्तित्व के बारे में....
    अच्छा लगा एक भले इंसान से मिलके..

    जवाब देंहटाएं
  3. कल की उम्मीद पर तो हम बहुत कुछ आज सहते रहते है. बहुत संवेनशील रचना लिखी है आपने. मन से कह रहा हूँ कि रचना बहुत अच्छी लगी
    बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
  4. अब हाथ धर के पेट पे झूठ वो ढोने लगा ...विडम्बना है ...!!
    संवेदनशील कविता ...!!

    जवाब देंहटाएं
  5. बड़ी जबरदस्त चोट करती पोस्ट!!

    जवाब देंहटाएं
  6. एक बेहतरीन रचना से रु बा रु कराया है
    जो सचाई की पार्तिक है
    आपको पहली बार पढना अच लगा

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही भले विचार है आपके,मुझे तो अच्छे लगे...

    जवाब देंहटाएं
  8. इस टिप्पणी के माध्यम से, आपको सहर्ष यह सूचना दी जा रही है कि आपके ब्लॉग को प्रिंट मीडिया में स्थान दिया गया है।

    अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं।

    बधाई।

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  9. श्री पाबला जी, सूचित करने के लिए बहुत बहुत आभार...

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रिंट मीडिया में स्थान पाने के लिए बधाई...

    साथ ही पाबलाजी की निस्वार्थ कर्मठता को साधुवाद...


    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  11. इस सच्चाई को भी पसंद न करे तो फ़िर किस को पसंद करे।आपकी कलम यूंही तो चलती रहे सतत,अनवरत।

    जवाब देंहटाएं
  12. दीपक जी एक तारीफ़ होती है रचना के अन्दर आये कुछ उन ख़ास भावों की जो अद्भुत लगते है और एक तारीफ़ होती है पूरी रचना की ! मैं भी यही कहूंगा कि बहुत सुन्दर रचना !!! बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  13. कड़वी हुई तो क्या हुआ सच्चाई तो सच्चाई होती है
    एक अच्छी रचना

    जवाब देंहटाएं
  14. सच को कहती एक सुन्दर रचना बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  15. ले कलम कहता था चल असलियत ढूंढे कहीं
    अब हाथ धर के पेट पे झूठ वो ढोने लगा

    अच्छी कविता

    जवाब देंहटाएं
  16. सबसे पहले तो प्रिंट मिडिया में स्थान पाने के लिए बहुत बहुत बधाई...
    यूँ तो तुम्हारी हर कविता अपने आप में ..तथ्य और सन्देश लिए हुए होती है...
    लेकिन इस कविता की बात ही अलग हो गयी आज..
    शब्दों और संवेदनशीलता का अद्भुत समन्वय देखनी को मिला जा..
    मन को अन्दर तक बींध गयी हैं ये पंक्तियाँ..
    'अब धर के पेट पे झूठ वो ढोने लगा..'
    बहुत सुन्दर...

    जवाब देंहटाएं
  17. बेहद लाजवाब शेर हैं इस ग़ज़ल में ............ हकीकत बयान करते हुवे ...........

    जवाब देंहटाएं
  18. "बिक चुके इन्साफ ने जब फैसला उसका किया
    सुन के वो तो हँस दिया मुंसिफ मगर रोने लगा"


    बहुत सुन्दर रचना!

    जवाब देंहटाएं
  19. सब ने पहले ही सहमती दे दी और सच भी है एक लाजवाब ग़ज़ल. प्रिंट मीडिया तक पहुँचने के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत धारदार रचना...सच्चाई की बखिया उधेड़ती हुई...बधाई आपको...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  21. शरीफ अब्द्ल्घनी22 अक्तूबर 2009 को 7:04 pm बजे

    A beautiful creation.

    जवाब देंहटाएं
  22. अरे वाह!..आप तो प्रिंट मीडिया में भी छा गए...

    सार्थक लेखन के लिए एक बार फिर से बधाई

    जवाब देंहटाएं
  23. बधाई हो दीपक, एक तो इस सुन्दर सी ग़ज़ल के लिए, अच्छा लगा कि अपनी रिसर्च के दौरान भी तुमने अपनी लेखनी की धार को कम नहीं होने दिया.
    मीडिया में भी तुम्हारे ब्लॉग के आने पर तुम्हारे ऊपर गर्व है.
    सदा उन्नति करते रहो.....

    जवाब देंहटाएं
  24. मैंने तो ऐसा कुछ नहीं किया जिससे आप लोगों को मुझ पर गर्व हो लेकिन आप जैसे प्रबुद्धजनों का हाथ मेरे सर पर है इस बात का गर्व अवश्य है..
    अच्छा तो तब लगेगा जब जो भी कह और लिख रहा हूँ उसके साथ खुद और समाज को भी प्रेरित कर बदल सकूं.

    जवाब देंहटाएं
  25. कड़वे सत्य को बयां करती सुन्दर कविता ...

    जवाब देंहटाएं
  26. waaqai mein bahut man se likha hai.... bahut achcha laga... badhai ho..... bahut bahut badhai.....

    gr8

    keep it up....

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...