शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

वातायन सम्मान-2012: निदा फ़ाज़ली वातायन शिखर सम्मान एवं शोभित देसाई वातायन सम्मान 2012 से सम्मानित

 र्दियों ने लन्दन को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है लेकिन 5 नवम्बर की शाम लन्दन के कुछ इलाकों ने ठण्ड की सत्ता के आगे समर्पण करने से इनकार कर रखा था। जी हाँ इस शाम के वक़्त में भी लन्दन की राजनीति का केंद्र 'हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स' गुनगुनी धूप की गर्मी में अपने आप को सेंक रहा था, लेकिन ये धूप धरती से हज़ारों प्रकाशवर्ष दूर जलते सूरज की नहीं बल्कि हिन्दुस्तान के ग़ज़लों और नज्मों के सूरज की थी। मौका था शाइरी और कविताओं के दौर के बीच, शाइरी के शिखर पुरुष निदा फाजली साहब को वातायन शिखर सम्मान से नवाजे जाने का और मूलतः गुजराती कवि श्री शोभित देसाई को वातायन सम्मान से सम्मानित किये जाने का। इस वातायन : पोएट्री ऑन साउथ बैंक सम्मान समारोह का आयोजन बैरोनेस फ्लैदर के संरक्षण में हुआ।
विदित हो कि विश्व हिन्दी साहित्य में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाली, मशहूर संस्था वातायन विगत 9 वर्षों से प्रतिवर्ष भारत के कवियों/ शाइरों को उनके साहित्यिक योगदान को रेखांकित करते हुए सम्मानित करती आई है। 2011 में संस्था द्वारा जावेद अख्तर साहब को शिखर सम्मान और श्री प्रसून जोशी को वातायन सम्मान से विभूषित किया गया था, यह संस्था का साहित्य और भारतीय संस्कृति को लेकर खुद को गौरवान्वित महसूस करने का अपना अनूठा तरीका है।
संस्था ने इस बार निदा फाजली साहब को वातायन शिखर सम्मान के अतिरिक्त सुप्रसिद्ध गुजराती कवि/ लेखक श्री शोभित देसाई को वातायन सम्मान से अलंकृत करने का निर्णय लिया। समारोह की अध्यक्षता संभाली कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के पूर्व-प्राध्यापक और जाने-माने वरिष्ठ कवि व लेखक डॉ सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने।
संचालन करते हुए ललित मोहन जोशी। चित्र में उनके साथ
डॉ सत्येन्द्र श्रीवास्तव एवं दिव्या माथुर जी भी दिख रही हैं
 कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले, हाल ही में यू के के साहित्यजगत में एक शून्य पैदा कर गए, पूर्व बी बी सी हिन्दी अध्यक्ष स्व.श्री गौतम सचदेव को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके पश्चात जैसा कि कार्यक्रम को सम्मान समारोह एवं कविसम्मलेन में विभाजित किया जाना तय था, उसके अनुसार सम्मान समारोह के सूत्रधार बने बी बी सी हिन्दी के पूर्व प्रोड्यूसर एवं साउथ एशियन सिनेमा फ़ाउंडेशन के संस्थापक व सम्पादक श्री ललित मोहन जोशी ने। यू के हिन्दी समिति के अध्यक्ष और पुरवाई पत्रिका के सम्पादक डॉ पद्मेश गुप्त ने स्वागत वक्तव्य के बाद दिए गए पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन से औपचारिक तौर पर न सिर्फ कार्यक्रम का उदघाटन किया बल्कि उपस्थित जन समूह को वातायन की स्थापना से अबतक का इतिहास बताया। उसके बाद स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखिका शिखा वार्ष्णेय द्वारा सम्मान पत्र पढ़ा गया।
बैरोनेस श्रीला फ्लैदर से सम्मान ग्रहण करते शोभित देसाई 
 अब समय था कार्यक्रम के केन्द्रीय विषय का अर्थात सम्मान का, तो सबसे पहले समारोह की मेजबान बैरोनेस श्रीला फ्लैदर ने अपने हाथों से श्री शोभित देसाई को शॉल ओढ़ाकर उसके पश्चात डॉ सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने सम्मानपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
  अब माहौल को सुरमय बनाने के लिए ललित मोहन जोशी के आग्रह पर उभरते गायक राजन शगुन्शे और संभावनाशील गायिका सुकन्या जोशी ने निदा फाजली साहब की सुविख्यात ग़ज़ल,
'दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है....’
ग़ज़ल गाते हुए गायक द्वय 
को प्रस्तुत कर स्व. जगजीत सिंह साहब की भी याद ताज़ा कर दी। फिर एन आर आई वेब-रेडियो व हेल्थ एंड हैपीनेस पत्रिका के सम्पादक और हिस्ट्री.कॉम के निर्माता श्री विजय राणा ने निदा फाजली साहब के सम्मान में सम्मान-पत्र का वाचन किया और तत्पश्चात बैरोनेस श्रीला फ्लैदर के हाथों शॉल ओढ़कर एवं डॉ सत्येन्द्र श्रीवास्तव के हाथों सम्मान-पत्र व स्मृतिचिन्ह स्वीकार कर निदा साहब ने समारोह का मान बढ़ाया।
 दोनों सम्मानित विभूतियों ने वातायन एवं उपस्थित श्रोताओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया। जहाँ एक तरफ शोभित जी ने अपने माता-पिता से लेकर जीवन से जुड़े हर महत्वपूर्ण व्यक्ति को यह सम्मान अर्पित किया वहीं निदा साहब ने अपना सम्मान, हाल में पाकिस्तान में कट्टरपंथ के खिलाफ विद्रोह की मिसाल बनी मलाला युसफ्जई के साहस को सौंप दिया। श्री निदा फाजली साहब के निवेदन पर सभी उपस्थितजनों ने खड़े होकर मलाला के सम्मान में तालियाँ भी बजाईं।
निदा फाजली साहब सम्मान स्वीकारते हुए 
समारोह ने अपना पहला चरण पूर्ण करने के बाद आगे की और बढ़ना जारी रखा और दूसरे चरण की ओर दौड़ रहे कवि सम्मलेन के रथ के सारथी बने सम्मानित कवि स्वयं श्री शोभित देसाई, जोकि अपने बेहतरीन संचालन के लिए जाने जाते हैं। स्थानीय कवि मोहन राणा, तितिक्षा शाह, चमनलाल चमन और सोहन राही ने श्रोताओं को कविसम्मेलन के आकर्षण श्री निदा फाजली साहब को अधिकाधिक सुन सकने हेतु अपनी केवल दो-दो रचनाओं का पाठ किया। निदा साहब का सम्मोहन इस क़दर था कि उनकी बारी आने पर, कब वह खड़े हुए, कब उन्होंने अपने क़िस्से, कविताएं और गज़लें, नज्में कहीं और कब तालियों के बीच विनम्रतापूर्वक हाथ जोड़कर और झुककर श्रोताओं का अभिवादन किया, यह शायद ही किसी उपस्थित श्रोता को पता चला हो। वक़्त के परिंदे की उड़ान के बारे में तो सुना था लेकिन वक़्त को जटायु बनते पहली बार लन्दन के 'हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स' में देखा गया।
श्रोताओं का अभिवादन स्वीकारते निदा फाजली साहब 
अपने वालिद के इंतकाल के वक़्त का जिक्र करते हुए निदा साहब ने फ़रमाया की, ''मेरे पिता को मरने की जल्दी थी लेकिन उसे भी ज्यादा जल्दी भारत और पाकिस्तान को लड़ने की थी'. इसी वजह से वीजा न मिल पाने के कारण वह पाकिस्तान जाकर आखिरी बार अपने पिता की मिट्टी में शामिल न हो सके, उनका मुंह न देख सके और यह कसक उन्हें हमेशा रहेगी। अपनी तकलीफ को एक नज़्म की शक्ल देते हुए उन्होंने अपने वालिद की मौत की खबर को सुनाने वाले को झूठा करार देते हुए उनके मरने को स्वीकार नहीं किया। जब उन्होंने अपनी वह नज़्म 'फातिहा' सुनाई तो आह और वाह दोनों जुड़वां पंछियों की तरह सभा की हवा में तैर रहे थे। नज़्म की शुरुआत कुछ इस तरह से थी-

'तुम्हारी कब्र पर मैं
फ़ातेहा पढ़ने  नहीं आया

मुझे मालूम था, तुम मर नहीं सकते
तुम्हारी मौत की सच्ची खबर
जिसने उड़ाई थी, वो झूठा था.....'

और अंतिम पंक्तियाँ थी-
तुम्हारी कब्र पर जिसने तुम्हारा नाम लिखा है
वो झूठा है,
तुम्हारी कब्र में, मैं दफन हूँ,
तुम जिंदा हो!
तुम जिंदा हो!

मिले फुर्सत कभी तो फातेहा पढ़ने  चले आना।'

उससे पहले जब उन्होंने 'बेसन की सौंधी रोटी पर खट्टी चटनी जैसी माँ....' सुनाया तो कितने रूमाल भीगे और कितनी चुन्नियाँ यह गिना नहीं जा सका।
 समारोह के समापन से पूर्व अध्यक्षीय भाषण में डॉ सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने जवाहरलाल नेहरु से सम्बंधित एक घटना सुनाकर 'हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स' में हिन्दी/ उर्दू कविता का पढ़ा जाना नेहरु जी के सपने को साकार होना बताया। साथ में उन्होंने कहा कि, ''यह गर्व और हर्ष का विषय है कि वातायन संस्था भारतीय कवियों को वैश्विक मंच देर रही है.''  अंत में समापन करते हुए मेज़बान बेरोनेस फ्लैदर एवं वातायन की संस्थापक और सुप्रसिद्ध लेखिका दिव्या माथुर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.
निदा साहब और शोभित जी के साथ कुछ खुशमिजाज़ लम्हे 
लन्दन की कई सांस्कृतिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं एवं साहित्य और पत्रकारिता से जुड़े कई गणमान्य जनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। 5 नवम्बर 2012 की यह शाम यू के के हिन्दी साहित्य के इतिहास में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज करा गई, जिसके गवाहों में श्री सी बी पटेल (गुजरात समाचार, एशियन वौइस), रवि शर्मा (सनराइज़ रेडियो), ध्रुव घडावी (ज़ी टी वी), कुलदीप भारद्वाज  (एम् ए टी वी), स्काइलार्क  के सम्पादक, डॉ योगेश पटेल, लवीना टंडन (सी वी बी न्यूज़), श्री अनवर सेन रॉय(प्रोड्यूसर बी बी सी उर्दू), श्री विभाकर और हिना बक्शी (नवरस रिकॉर्डस), पुष्पिंदर चौधुरी (टंग्स ऑन फ़ायर), डॉ हिलाल फ़रीद, मुस्तफा शहाब (अलीगढ़  मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलुमनाई), अय्यूब औलिया (अल्ला रखा फाउंडेशन), कुसुम पन्त जोशी (साउथ एशियन सिनेमा), रीनी ककाती  (असामीज कम्यूनिटी), अख्तर गोल्ड (कृति-यूके), यावर अब्बास (फिल्म निर्माता), अरुणिमा कुमार (मशहूर कुचीपुडी नृत्यांगना),  जेरू रॉय (स्त्री विमर्श, कलाकार), इन्दर सियाल (गायक), बज माथुर (वास्तुकार), ग़ुलाम अहमद (वकील) और शारदा, विनीता और आश्विन तवाकली (माथुर एसोसिएशन-यूके) के अलावा हिन्दी के बहुत से लेखक और कवि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए - प्रो श्याम मनोहर पांडे, इस्माइल चूनारा, उषा राजे सक्सेना, साथी लुधियानवी, जितेन्द्र  बिल्लू, डॉ कविता वाचकन्वी, दीपक मशाल और स्वाति भालोटिया सहित कई जाने-माने पत्रकार और कवि -लेखक थे।
रपट- दीपक मशाल 
छायांकन- दीपक मशाल



LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...