बुधवार, 14 अक्तूबर 2009

एक पौधा हूँ मुझे बरगद बना दो,


एक पौधा हूँ मुझे बरगद बना दो,
मेरे मौला मुझपे भी तुम मुस्कुरा दो.
डरता हूँ रहता मैं अक्सर मुश्किलों से,
हिम्मतों को तुम मेरा मज़हब बना दो.
दे सकूं छाया मैं हर थकते पथिक को,
शाख को मेरी तुम इतना कर घना दो.
खींच लूं उड़ते हुए बादल की टुकड़ी,
मेरे पत्तों को प्रभू इतनी हवा दो.
मैं रहूँ जिंदा यहाँ जबतक धरा पे,
पंछियों के घोंसले मुझ पर सजा दो.
सूख जब जाऊँ तो लेके शाख इक-इक,
घर किसी मुफलिस से इंसां का बना दो.
सूंघ लूं मैं बू बुराई की कहीं भी,
इल्म का दीपक कोई मुझमें जला दो.
दीपक 'मशाल'

11 टिप्‍पणियां:

  1. दीपक ,बस सोने जा ही रहा था कि तुम्हारा आव्हान मुझ तक पहुंचा , मैने सोचा दीवाली का समय है दीपक को जलते रहना चाहिये सो यहाँ आ गया । तुम्हारे भीतर असीमित सम्भावनायें है इसमें कोई शक नहीं फिर दीपक को मशाल बनने से कौन रोक सकता है . यह रचना अभी पढ़ ली है .. कल इस पर बात करते हैं , चाहो तो बरास्ते महफूज़ मुझसे बात भी कर लेना -शरद

    जवाब देंहटाएं
  2. डरता हूँ रहता---------------------
    और मैं सूख जाऊँ---
    वैसे पो पूरी रचना लाजवाब और जीवन के सार्थक दृष्टीकोण को लिये हुये हैमगर् ये पंक्तियाँ तो अद्भुत हैं । उम्र के हिसाब से बहुत आगे कलम जा रही है और शरद जी सही कह रहे हैं तुम लिखने मे ही नहीं बल्कि कर्म मे भी मशाल बनो यही कामना है। इस रचना और दीपावली की शुभकामनायें ढेरों आशीर्वाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी आगंतुकों को धनतेरस और दीवाली की शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं
  4. Dipak .......... ek baat kahun......... yeh kavita mujhe itni achchi lagi ki mujhe dobara aana pada........

    U gr8 possibilities............. really......... tum mein waaqai mein ilm ka dipak hai....


    Gr888888888

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छा काव्य
    बधाइयां
    हैप्पी दिवाली

    जवाब देंहटाएं
  6. Wahwa.....


    दीवाली हर रोज हो तभी मनेगी मौज
    पर कैसे हर रोज हो इसका उद्गम खोज
    आज का प्रश्न यही है
    बही कह रही सही है

    पर इस सबके बावजूद

    थोड़े दीये और मिठाई सबकी हो
    चाहे थोड़े मिलें पटाखे सबके हों
    गलबहियों के साथ मिलें दिल भी प्यारे
    अपने-अपने खील-बताशे सबके हों
    ---------शुभकामनाऒं सहित
    ---------मौदगिल परिवार

    जवाब देंहटाएं
  7. दीपक,
    बहुत ही प्रेरणादायी कविता..
    और हाँ....शरद जी से हम पूरी तरह सहमत हैं...
    जैसा तुमने कहा है न:
    मैं पौधा हूँ मुझे बरगद बना दो....
    वो होना ही है...
    दीपावली या और कोई भी त्यौहार हम जैसे NRI's को एक टीस दे ही जाता है...
    हम बिलकुल समझ सकते हैं ४ सालों से दीवाली घर पर नहीं मनाने का दर्द....
    लेकिन हम साथ हैं ....ये तो अच्छा हुआ की ब्लॉग से जुड़ गए हैं ...और देखो कितना अपनापन हो गया है सबके साथ....दुःख में सुख में कितने करीब हैं हम सभी...लगता ही नहीं कि कहीं कोई भी दूरी है ...
    खुश रहो....और शुभ दीपावली...
    दीदी

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...