बुधवार, 21 अक्तूबर 2009

तकलीफ भरा अंत भी होता है प्यार का,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


'तकलीफ भरा अंत भी होता है प्यार का, इस अंजुमन में सिर्फ खुशियाँ नहीं मिलतीं.' इसीलिए अगर
 आपने किसी से प्यार किया है तो हर अंजाम के लिए तैयार रहें कहीं ऐसा ना हो कि अपने उन से जुदा होके आपके चोट खाए दिल को भी मजबूरी में ये कहना पड़े कि-

मैं जब इक सांस लेता हूँ तो दूजी भूल जाता हूँ,
तुम्हारे हिस्से का अब मैं हर काम भूल जाता हूँ.

सुबह होती है दिन में ये तो याद रहता है,
ना जाने क्यों हर दिन की शाम भूल जाता हूँ.


दिल सुनता नहीं मेरी जिहन से कुछ कह नहीं पाता,
मैं सुन लेता हूँ बातों को, कहना भूल जाता हूँ.


कुछ इस तरह हो गया खाना भी आजकल,
रोटियां तोड़ लेता हूँ, साग मैं भूल जाता हूँ.


तुम्हारा नाम तो हर वक़्त मुझको याद रहता है,
अक्सर ही मगर अपना नाम मैं भूल जाता हूँ.


जब कुछ सोचता हूँ 'मशाल' तुम ही याद आते हो,
प्यार तो याद रहता है, मैं झगड़े भूल जाता हूँ.

दीपक 'मशाल'
चित्र गूगल सर्च इंजन से साभार प्राप्त.

19 टिप्‍पणियां:

  1. ऐसा कहा गया भी गया है की प्यार ही दर्द देता है और प्यार ही दवा और कुछ लोग तो ऐसा भी कहते है लाइलाज़ बीमारी है..
    तकलीफ़ तो स्वाभाविक है..बढ़िया रचना...धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. जब भी ये दिल उदास होता है,
    जाने कौन आस-पास होता है...
    रोज़ आती हो तुम ख्यालों में
    ज़िंदगी में भी मेरी आ जाओ...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  3. प्यार को महसूस करवा दिया आपने अपनी रचना में।

    जवाब देंहटाएं
  4. रोटी साग वाला अलग सा लगा - प्रेम को दैनिक जीवन से जोड़ता हुआ।
    बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. प्यार तो बस प्यार है ......... तकलीफ या सुख .......... दोनों ही कबूल हैं .........
    खूबसूरत ग़ज़ल है आपकी ....... सुभान अल्ला

    जवाब देंहटाएं
  6. दिल के दर्द को अहसास कराती हुई सी रचना लगी...... शुक्रिया..

    जवाब देंहटाएं
  7. तुम्हारा नाम तो हर वक्त मुझे याद रहता है
    अकसर ही अपना नाम मगर मैं भूल जाता हूँ
    लाजवाब ये जो गज़ल से पहले लिखा है इस शेर पर सही बैठता है पूरी गज़ल बहुत सुन्दर है शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  8. रोटी साग पर तो हम मर मिटे
    ये बंदूक वाला लेख तो खून खौला गया
    वैसे आप क्रांतिकारी विचारों के लगते हो ,शोध विज्ञानी तो क्रान्ति लाता ही है .
    आप विज्ञान की किस शाखा में रिसर्च कर रहे हो

    जवाब देंहटाएं
  9. प्यार का एहसास वो जज्बा है
    खुद ही से खुद बतियाते है लोग

    जवाब देंहटाएं
  10. अल्का जी, मैं कैंसर विज्ञानं का शोधार्थी हूँ और मुख्या विषय केथेप्सिन प्रोटीएजिज हैं.
    आपकी विचारों को लेकर सहमती के लिए आभारी हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  11. प्यार तो याद रहता है,मैं झगडे भूल जाता हूँ....बहुत खूब....काश सब ऐसा ही करें..

    जवाब देंहटाएं
  12. प्यार के एक रूप को महसूस कराती सी ग़ज़ल है ये...

    जवाब देंहटाएं
  13. रोटी और साग?...

    लगता है कि आप बहुत ही सुलझे हुए इनसान हैँ

    जवाब देंहटाएं
  14. इक प्यार का नगमा है
    मौजों की रवानी है
    ज़िन्दगी और कुछ भी...

    जवाब देंहटाएं
  15. pyar mai aksar sabhi ke saath aisa hota hai...shabdo ko bahut hi khubi ke saath pesh kiya hai....

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...