सबसे पहले तो ये बात समझ लें कि कोई प्रबुद्ध जी इससे आगे ना पढ़ें.. मैं कोई लफड़े-वफड़े में नईं पड़ना चाहता भाई... औसत बुद्धि का सामान्य ब्लॉगर हूँ.. कायसे के आज कल लत्ते के सांप भोत(बहुत) बन रये हैं.. आगे पढ़ें तो अपनी रिस्क पे.. बाद में ना कहें के बताया नईं था..
भाई कल एक खबर पढ़ने को मिली टाइम्स ऑफ़ इंडिया में.. खबर थी कि ''मुंबई में 'माई नेम इज खान' की पाईरेटिड डी वी डी पकड़ी गईं''... बस उस खबर को पढ़ लिया.. आप लोग कह रहे होंगे कि इसमें ख़ास क्या था वे लल्लू?????. ऐसी ख़बरें तो कितनी हर अखबार के हर पन्ने के आठों कोनों में त्रिकोण-चतुर्कोंण घेरती मिल जायेंगीं.
लेकिन भाई जी ख़ास बात जे नईं थी के पुलिस के छापे से डीवीडी पकडीं गईं.. बल्कि खासमखास बात थी ये कि-----
इस गिरफ्तारी में जिसने अहम् भूमिका निभाई वो हैं मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी.. ए.ए.खान, जिनकी मदद से ये गैंग पकड़ा गया.. जो गिरफ्तार हुआ या जो आरोपी था वो था शेहनाज़ नासिर खान... देखा फिर खान.. :) बरामद हुईं ३००० डीवीडी में जिस फिल्म की काफी ज्यादा डीवीडी मिलीं वो थी 'माई नेम इज खान' फिर खान :) और इस प्रकरण से जिसकी फिल्मों की कुछ और कमाई बढ़ेगी या नुक्सान होने से बचेगा वो है शाहरुख़ खान...
तो अब समझे आप कि क्यों है इस पोस्ट का नाम रखा गया-- ''खान की मदद से खान पकड़ा गया.... खान की डीवीडी ज़ब्त हुईं और खान बर्बाद होने से बच गया''
हाँ लेकिन बस इसी बहाने एक बात मैं कहना चाहूंगा विद्वत्जनों से कि ''चारों अंगुलियाँ बराबर नहीं होतीं.. (पांचवा तो अंगूठा होता है ना...) ;)'' ही ही ही... भाई गुस्सेवालों मेरे दाँत मत तोड़ देना.. वैसे भी अभी तो ३२ के ३२ निकले भी नहीं २८ ही आये हैं(अक्कल डाढें बाकी हैं)
कुछ भी हो बात सच हो गयी कि दुनिया में सिर्फ दो तरह के लोग हैं.. अच्छे और बुरे..
दीपक 'मशाल'
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंदेखिये दीपक जी,
जवाब देंहटाएंअगर ब्लाग आप्के जैसे अच्छे लोगो का हो तो रिस्क लेने मे भी रिस्क कम होजती है......खैर अब जब लेही ली तो बता दे कि हमे तो मज़ा हि आया है! आपका लिखने का अंदाज़ आज तो लुभा गया :)
http://kavyamanjusha.blogspot.com/
यह तो पहली खान है और खाने कहाँ हैं ?
जवाब देंहटाएंजल्दी बताओ नहीं चारो खाने चित्त हो जाओगे
हा हा हा
चार ऊँगलियाँ एक अंगूठा
जवाब देंहटाएंछठा तो बिलकुय झूठा
पर क्या करें निर्णायक तो छठा ही बन जाता है
hava me jhoolane walo kee bhee ek shrenee hai bhai.........
जवाब देंहटाएं...और मैं बुरा नहीं हूं...
जवाब देंहटाएंबस आजकल ख़ान...सॉरी खाना ख़राब है...
जय हिंद..
माई नेम इज़ नाट खान...
जवाब देंहटाएंहा हा!! खान ही खान...हाय! ये कैसा बखान!!
जवाब देंहटाएंखान ही खान-मतलब खानखाना:)
जवाब देंहटाएंखान ही खान वाह वाह, वाकई खान में यह भी एक बात है।
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएंएक बेहतरीन व्याख्या एक खान सीमांत भी तो थे
खान से खान तक बहुत बडिया
जवाब देंहटाएंआशीर्वाद्
एक खान से दूसरे, तीसरे और फिर चौथे खान तक की यात्रा बड़ी रोचक रही.
जवाब देंहटाएंबिलकुल, काश कि ये खान साहब ऐसी मुस्तैदी आतंकवादियों को पकडाने में भी दिखाते !
जवाब देंहटाएंOho...ha,ha...
जवाब देंहटाएंसही बात है , आपसे सहमत हूँ ।
जवाब देंहटाएंye achchi khan khoji aapne..........lage raho.
जवाब देंहटाएंहा हा हा...कहाँ कहाँ से क्या क्या खोज लाते हो...खान बखान अच्छा था.
जवाब देंहटाएंकहाँ कहाँ से इतनी मजेदार ख़बरें ढूंढ लाते हो :)....हमारी नज़रें तो पड़ी ही नहीं..
जवाब देंहटाएंक्या बात है दीपक जी!
जवाब देंहटाएंदुनिया में तीन तरह के व्यक्ति होते है
१ अच्छे
२ बुरे
३ बहुत बुरे
बहुत बुरे लोग बहुत ज्यादा है.
भाई कहीं पिक्चर की डी वी डी लीक करने वाला भी तो ख़ान नही था .......अब ये तो खान ही बताएगा ...
जवाब देंहटाएंख़ान की महिमा अपरंपार .....
nice
जवाब देंहटाएंdear
जवाब देंहटाएंye hai filmi chakkar, hum sab samajh ke bhi na samajh saken, yahi toh hai filmi chakkar
ये तो खान का खनन हो गया
जवाब देंहटाएंहर तरफ मेरा जलवा है.
जवाब देंहटाएंखान ही खान लगता है अग्फ़गानिस्तान मै अब कोई खान शेष नही बचा..... अब हमारे यहां खानो की बहार आ गई जी
जवाब देंहटाएंसही बात है
जवाब देंहटाएंbahot sare khan jama ho gaye
जवाब देंहटाएंनहीं मेरे भाई , अनुभूतियाँ अभी तक नहीं मिली कहाँ भेज दी ? भगवन तुम्हे जल्द 'अक्ल दाढ 'दे ताकि 'रोज़ के मोल --भाव 'से बचो , इन्ही शुभकामनाओं के साथ
जवाब देंहटाएंतुम्हारी दी
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंvery nice.
जवाब देंहटाएंshukriya aap sabka.. mujh par raham karne ke liye.. :)
जवाब देंहटाएंDi.. main pata karta hoon us courier wale se
ha ha ha ha..
जवाब देंहटाएंbahut badhiya....
KHAN ne KHAN ko pakad to KHAN bach gaya, ab KHAN ko KHAN ka shukriya ada karna chahiye, kyonki ek KHAN ne doosre KHAN se teesre KHAN ko bacha liya...
bada confusiya gaye hain ham....ha ha ha
lo le liya risk..
kallo kya kall loge ..:) :)
didi...