आज मस्तिष्क के समंदर में विचारों की लहरें उठने का नाम ही नहीं ले रही थीं, साथ ही तन और मन के देव और दानवों ने थके होने का बहाना बना के मंथन से भी इंकार कर दिया.
ऐसे में सोचा की आपको कुछ ऐसा पढवाता हूँ जो औरों से काफी अलग हो. अगर आपको याद हो तो कुछ समय पहले मैंने एक कविता छोटी बऊ आप लोगों को पढ़ाई थी, हाँ तो उन्ही छोटी बऊ के मुख से सुना हुआ एक बुन्देलखंडी गीत जो कि कई पंछियों को सिमेटे हुए है.. और वस्तुतः यह गीत एक चिरवा और बुलबुल की शादी का सजीव सा विवरण है. अब ये तो नहीं पता कि ये उनका खुद का सृजित किया हुआ गीत है या फिर उनके बचपन का कोई प्रचलित गीत जो सिर्फ उनके गाँव-क्षेत्र में ही लोकप्रिय हो पाया हो..
आप लोगों ने अगर कहीं और भी इसे सुना हो तो बताएं जरूर.. और जो भी शब्द समझ में ना आये पूछें जरूर..
मुझे ख़ुशी होगी बताते हुए..
और हाँ ज़रा गिनके बताइए तो इस गीत में कितने पंछी पकड़ पाए आप???????
मैना बोली चिरईयन के नोते हम जाएँ
मैना बोल गई..
सुआ ने पक्यात करी चिरवा के साथ
लगुन लिखाउन चले कौआ समझदार
बोले तीतर सरदार बाज़ बाँके चटकदार
करे मोरन सत्कार
मैना बोल गई..
सारस चंद्रेल हंस सजे बराती
टीका होउन लगे सजे कठकोला परेवा
चढाव ले के जाएँ नीलकंठ अडियाला अतंश
पपियारा के झंक, छंटा सोने सर्वंक
मैना बोल गई..
चितरू बुलबुल के संग भाँवर पड़ी
भाँवरन में गारीं गवीं
गुनवाली डोकिया है प्यारी
नाचे चमगोदर न्यारी
मैना बोल गई...
बहनी बिहान चले चिरवा ठसकदार
सजन घर ब्याह चले गावें नर-नार
मैना बोल गई...
दीपक 'मशाल'
सारस चंद्रेल हंस सजे बराती
जवाब देंहटाएंटीका होउन लगे सजे कठकोला परेवा
चढाव ले के जाएँ नीलकंठ अडियाला अतंश
पपियारा के झंक, छंटा सोने सर्वंक
मैना बोल गई..
.........लाजवाब पंक्तियाँ...........
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएंबहनी बिहान चले चिरवा ठसकदार
जवाब देंहटाएंसजन घर ब्याह चले गावें नर-नार
मैना बोल गई...
ये ब्याह जोरदार रहा।
शुभकामनाएं।
नए टेम्पलेट की बधाई
जवाब देंहटाएंबहनी बिहान चले चिरवा ठसकदार
जवाब देंहटाएंसजन घर ब्याह चले गावें नर-नार
काश हम भी शामिल हो पाते इस शादी में, निश्चित तौर पर दहेज का कोई टंटा नही रहा होगा.
बहुत सुन्दर
और फिर हम पंछी को क्यों पकड़ें
बहुत अच्छी कविता।
जवाब देंहटाएं16 पक्षी पकड़ पाया, चमगादर को छोड़्कर।
अनूठा विवाहोत्सव। मस्त कर दिया भइए! बहुत दिनों के बाद परेवा दिखा। आभार।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर लगी पक्षियों की बारात।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब दीपक जी -कितना सहज और प्रिय विज्ञानं संचार की बानगी! बहुत आभार !!
जवाब देंहटाएंवाह बहुत खूबसूरत लगा पक्षैयों का ये समारोह। इनका आपस मे मेल मिलाप शायद तुम्हारी छोटी बऊ के मन के उद्गार और उनके जीवन का दर्पण भी हैं जो उन्हें इस गीत के माध्यम से गाना अच्छा लगता था। इस अनूठी बारात मे 18 पक्षी पकड पाई। बहुत बहुत आशीर्वाद।
जवाब देंहटाएंसभी चित्र तथा गीत सुन्दर है!
जवाब देंहटाएंबडी गजब की पोस्ट लगी दीपक मैं भी पंद्रह तो गिन ही पाया , बहुत सुंदर ,...
जवाब देंहटाएंएक चिड़िया...अनेक चिडियाँ...
जवाब देंहटाएंआयेगा रे उड़ के मेरा हंस परदेशी.....
गिनूं कैसे?....
मैं तो खो गया हूँ...
इनके साथ ही उड़ने लगा हूँ....
mast bhai......maza aa gaya
जवाब देंहटाएंवाह !!...बहुत बढ़िया सजाई पंक्षियों की बरात ..........बहुत खूब
जवाब देंहटाएंभईया पढ़ना तो बहुत अच्छा लगा , लेकिन समझ में कम ही आया ।
जवाब देंहटाएंभईया इअतना सुंदर टेम्पलेट देख कर ओर इतनी सुंदर कविता पढ कर हम पक्षियो को गिनना ही भुल गये... अब क्या बताये?
जवाब देंहटाएंपरिंदों की इस चीं-चीं में गांव की मिट्टी की सौंधी सौंधी बयार का अनुभव हुआ...
जवाब देंहटाएंजय हिंद...
ham to kal hi sun kar ...bahute khush ho gaye the..
जवाब देंहटाएंbahut hi sundar laga..
blog ka naya paridhaan ke kahne...khoobsurat..!!!
sab tumam tumak naach gayin.........
जवाब देंहटाएंये ब्याह भी खूब रहा...आनन्द आ गया..बधाई.
जवाब देंहटाएंSabhi 18 panchhiyon ke naam dhoondhne par Nirmala masi ko badhai aur 16 dhoondhne par shree Manoj ji ko.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छे ..इस लोक से ही रचना सम्भव है ।
जवाब देंहटाएं