'किस किस का नाम लूं मैं मुझे हर किसी ने चाहा..' मसि-कागद को बनाये भी करीब एक साल हो गया और ईश्वर के बनाये दीपक मशाल ब्लॉग को भी ३० साल पूरे.. और पीछे मुड़ कर देखता हूँ तो ये पंक्तियाँ ही मन में आती हैं (हालाँकि मारा कि जगह हमेशा मन में चाहा ही आता है..)
जैसा कि लोग मानते हैं कि ६० साल सठियाने की उम्र है.. तो आज मैं उस सठियाने की उम्र से उतने ही फासले पर हूँ जितना उसके करीब आ गया हूँ..
पिछले एक साल से जबसे ये ब्लॉग बनाया.. तब से अब तक निरंतर आप सबका स्नेह मिलता रहा है और उसके लिए मैं आपका आभारी तो कतई नहीं हूँ. क्योंकि आभार परायों से जताया जाता है और आप में से कोई भी यहाँ पराया नहीं मेरे लिए. भरसक कोशिश की कि किसी को नाराज़ ना करुँ.. क्योंकि मेरी ज़िंदगी का जो मकसद है वो किसी को नाराज़ करके कभी पूरा नहीं हो सकता. उसके लिए मुझे आप सबके स्नेह, आशीष और मार्गदर्शन की जरूरत है.
आपसे श्याम नारायण पाण्डेय जी की पंक्तियों के माध्यम से अपनी बात कहना चाहता हूँ-
'जिसपर कृपा हो आपकी
वह जग विजेता हो गया
उसको ना कुछ दुर्लभ
धरा का धीर नेता हो गया.'
आपसे श्याम नारायण पाण्डेय जी की पंक्तियों के माध्यम से अपनी बात कहना चाहता हूँ-
'जिसपर कृपा हो आपकी
वह जग विजेता हो गया
उसको ना कुछ दुर्लभ
धरा का धीर नेता हो गया.'
वैसे कभी जानबूझ कर किसी को दुखी करने की मेरी मंशा तो नहीं रही मगर अनजाने में ही हाल के दिनों में यदि आप में से किसी को भी मेरी किसी बात से तकलीफ हुई हो तो वो मुझे नादाँ, बेवकूफ और अपना समझ कर कम से कम इसबारी तो माफ़ कर देंगे.. ऐसा मेरा विश्वास है. आगे से कोशिश करूंगा कि सिर्फ वही बात कहूं जो किसी को कष्ट ना दे.
एक बार फिर उन सबसे जो आहत हुए हैं यही कहूँगा कि-
'नाथ शम्भु धनु भंजनिहारा
होइहे कोऊ इक दास तुम्हारा'
आप में से ही कुछ अज़ीज़ हैं जिन्होंने मेरे परिवार को देखने की इच्छा ज़ाहिर की थी सो इच्छा का सम्मान करते हुए अपने संयुक्त परिवार के कुछ सदस्यों से यहाँ पहिचान करा रहा हूँ..
एक बार फिर उन सबसे जो आहत हुए हैं यही कहूँगा कि-
'नाथ शम्भु धनु भंजनिहारा
होइहे कोऊ इक दास तुम्हारा'
आप में से ही कुछ अज़ीज़ हैं जिन्होंने मेरे परिवार को देखने की इच्छा ज़ाहिर की थी सो इच्छा का सम्मान करते हुए अपने संयुक्त परिवार के कुछ सदस्यों से यहाँ पहिचान करा रहा हूँ..
इक हाथ कलम दी देव मुझे
दूजे में कूंची पकड़ा दी..
संवाद मंच पर बोल सकूं
ऐसी है तुमने जिह्वा दी
पर इतने सारे मैं हुनर लिए
विफल सिद्ध न हो जाऊं..
तुमने तो गुण भर दिए बहुत
खुद दोषयुक्त न हो जाऊं..
भूखे बच्चों के पेटों को
कर सकूं अगर तो तृप्त करूँ..
जो बस माथ तुम्हारे चढ़ता हो
वो धवल दुग्ध न हो जाऊं..
इतनी सी रखना कृपा प्रभो
इतनी सी रखना कृपा प्रभो
मैं आत्ममुग्ध न हो पाऊं
मैं आत्ममुग्ध न हो पाऊं...
दीपक मशाल
*तस्वीरें बाबा ने ही निकालीं
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंदीपक जी जन्म दिन की बहुत बहुत बधाईया .....
जवाब देंहटाएंअच्छी पंक्तिया की रचना की है ........
कृपया इसे भी पढ़े :-
क्या आप के बेटे के पास भी है सच्चे दोस्त ????
दीपक ,आज तो तुमने एकदम निशब्द कर दिया..तुम्हारा लिखा पढूं या तस्वीरें देखूं या फिर कविता पढूं....तस्वीरों पर से नज़रें तो हटने को तैयार ही नहीं...तो ये राज़ है तुम्हारे good looks का....हम्म...दादाजी एवं दादी जी की तस्वीर तो एकदम पुराने ब्लैक न वाईट फिल्मो के हीरो-हिरोईन सी लग रही है. :)..पिता जी एवं माँ की तस्वीर भी बहुत बहुत प्यारी है...
जवाब देंहटाएंपापा का लुक और मम्मी की मासूमियत मिली है तुम्हे.... और दिल की खूबसूरती भी..वो तो रचनाओं में झलक ही जाती है...जब हमेशा चौकस रहोगे...तो आत्ममुग्ध कैसे हो पाओगे...
जन्मदिन की असीम शुभकामनाएं...जीवन की सारी खुशियाँ तुम्हारी झोली में हों.
और इक साल गया, जाने दो!
जवाब देंहटाएंउम्र कुछ और बढ़ी, जाने दो!
तुम सदा यूँ ही मुस्कुराते रहो,
कल की दुश्वारियों को...........जाने दो!!!
सालगिरह मुबारक!!
अरे दीपक ! तुम्हारे पापा की ब्लेक व्हाईट तस्वीर तो एकदम तुम जैसी लगती है.
जवाब देंहटाएंबहुत ही खूबसूरत तस्वीरें हैं .और कविता के तो कहने ही क्या आज तो तुम्हारे ब्लॉग से जाने का मन ही नहीं कर रहा :)
जन्म दिन की अनगिनत शुभकामनाये .इश्वर तुम्हें हर वो खुशी बक्शे जिसकी तुमने कभी कल्पना भी की है.
दीपक जी आपको और आपके ब्लॉग को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को फोटो द्वारा जान कर अच्छा लगा.
बहुत बहुत बधाई हो!
जवाब देंहटाएं--
तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हजार!
tasweeron ke saath padhna bahut achha laga ...papa ki tasweeren her umra ki bahut achhi hain
जवाब देंहटाएं.....पापा की सभी तस्वीरें बहुत अच्छी है.....जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और ढेरो शुभकामनाएं!....और अनेक आशिर्वाद!
जवाब देंहटाएंजन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंदीपक जी जन्म दिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंजन्मदिन और ब्लॉगदिन पर बधाई।
जवाब देंहटाएं@ मैं आत्ममुग्ध न हो पाऊं
पता नहीं मुझे तो कभी कभी लगता है कि इसके बिना रचा ही नहीं सकता।
अरे भैया , एकदम पापा की कॉपी लगते हो ।
जवाब देंहटाएंफोटुएं देखकर मज़ा आ गया ।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनायें ।
Happy birthday
जवाब देंहटाएंजन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं...परिवार से मिलकर अच्छा लगा.
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें या बधाई तो बाद की बात है...सबसे पहले तो नज़र गयी तस्वीरों पे..मुझे देख इतना अच्छा लग रहा है, तो आप जब देखते होंगे ये तस्वीरें तो आपको कैसा महसूस होता होगा..समझ सकता हूँ मैं.
जवाब देंहटाएंआपकी शक्ल अंकल से मिलती बहुत है...:)
कविता भी शानदार लिखा है आपने...सब कुछ मस्त है पोस्ट का :)
बहुत अच्छा लगा आके परिवर से मिलकर । एक खाश शेर आपके लिए....
जवाब देंहटाएंकौन है जो जिन्दगी में हो गया शामिल कुछ इस तरह । दूर रहकर भी ख्यालों में आ जाता है अक्सर ।। जन्मदिन मुबारक हो ।।।
आपके जन्मदिन से 365 दिन की एक नई यात्रा फिर से शुरू होती है । आपकी ये यात्रा मंगलमय और खुशियों से भरी हो ।
जवाब देंहटाएंदीपक ,
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें ..जीवन में हमेशा सफल हो और सफलता की हर बुलंदी को छुओ ...
रही सठियाने की बात तो अभी तुम्हारी मंजिल बहुत दूर है :):)
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ।
जवाब देंहटाएंअरे दीपक जी पप्पा पर गये हैं आप तो, पूरे परिवार से मिल लिये हम... आपको जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें ..
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लिखते हो और दिल से लिखते हो सो हर बार अच्छे लगते हो ! शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ,परिवार से मिलवाने के लिए आभार?
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की बहुत बहुत बधाई ओर शुभकामनायें, खुश रहो, फ़लो फ़ुलो भाई.
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ,
जवाब देंहटाएंअच्छी पंक्तिया लिखी है ........
दीपक जी, अगर आप इस लेख को अपनी शनिवार के चर्चा मंच में शामिल करने लायक समझे तो कृपया शामिल करे, आपके चर्चा मंच से द्वारा ओशो के शब्दों के प्रचार प्रसार में थोड़ी मदद मिलेगी ....... परन्तु अगर आप ऐसा समझे तो .... आभार
यहाँ भी आये और अपनी बात कहे :-
क्यों बाँट रहे है ये छोटे शब्द समाज को ...?
दीपक ये तस्वीर तो बहुत सही लगाएँ तुमने. खुद हमने भी अभी तक नहीं देखीं हैं. भाईसाहब तो क्या गज़ब, पिताजी और अम्मा की फोटो तो यादगार है आज की पोस्ट की. सच कहें तो आज तुम्हारी कविता पढ़ी ही नहीं, इन फोटो के चक्कर में.
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की शुभकामना और आशीष
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
Wish you a very happy birthday!
जवाब देंहटाएंमोतियों को एक जगह समेट लिया है आपने...जिंदगी के यादगार लम्हों की तस्वीरें बेहद अच्छी हैं
जवाब देंहटाएंदीपक जी,
जवाब देंहटाएंप्यारे दीपक जी !
आप जैसे कुलदीपक को पाकर आपका परिवार भी धन्य हुआ है.........
बहुत बहुत बधाई जन्म दिन की भी और ब्लोगिंग में एक साल पूर्ण करने की भी
सदैव आप स्वस्थ, मस्त और व्यस्त रहें...........यही प्रार्थना परमपिता से...........
जय हो !
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंदीपक,
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की बहुत -बहुत बधाई..
आप जैसा बेटा जिनके पास है उन्हें और क्या चाहिए...
जन्म दिन की बधाई .. ब्लाग के साल पूरे होने की भी बधाई. शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंजन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं...परिवार से मिलकर अच्छा लगा--- ब्लाग के साल पूरे होने की भी बधाई. शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंप्रिय दीपक ,
जवाब देंहटाएंआपकी विनम्रता ही आपका बड़प्पन है , जन्मदिन की बधाईयां पर एक ख्याल ज़रूर शेयर कर लूं , आपके बाबा फिल्मों में कैसे नहीं गये ये सोच रहा हूं ! यूं तो आपका पूरा परिवार (बहनोई समेत) पुरनूर लगा पर पिता जी कुछ ज़्यादा ही क्यूट हैं :)
वाह चित्रमय सजरा
जवाब देंहटाएंप्रिय दीपक भाई
जवाब देंहटाएंHappy Birth Day To You !
जन्मदिन की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !
आपके परिवार का परिचय पा'कर बहुत अच्छा लगा ।
आपके मन से निकली दुआएं स्तुत्य हैं
इतनी सी रखना कृपा प्रभो
मैं आत्ममुग्ध न हो पाऊं
जिस इंसान के सोचने का तरीका यह हो ,उससे कुछ ग़लत हो ही नहीं सकता । बहुत बहुत शुभकामनाएं …
- राजेन्द्र स्वर्णकार
तस्वीरों के जरिये तुम्हारे परिवार से मिलना बहुत अच्छा लगा ...
जवाब देंहटाएंकविता उससे भी बढ़िया ...
जन्मदिन की बहुत बधाई व शुभकामनायें ...!
जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभ कामनाएं और बधाई
जवाब देंहटाएंआशा
हमारे एक मित्र ने अपने बॉस के जन्मदिन पर उनकी उम्र पूछी, बॉस ने कहा कि चालीस का हो गया हूँ। तो क्या उत्तर आया? बताएं। मित्र बोला कि तब तो आप दो कौडी के हो गए हैं। भारत में बीस को एक कोड़ी गिनते थे। ऐसे ही भैया तुमने भी साठ साल का हिसाब लगा लिया। हम तो सठियाने में एक साल ही बचे हैं। इस एक साल का हम बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। कोई कुछ कहेगा तो कह देंगे कि भाई सठिया गए अब क्या कर लोगे?
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की फिर से बधाई। बस एक नेक सलाह कि तुम भी दो कौड़ी के ना हो जाओ इसके पहले विवाह के बंधन में बंध जाओ। हमारी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।
लो जी
जवाब देंहटाएंआभार तो माना नहीं, क्योंकि आभार परायों से जताया जाता है। तो माफी किससे माँग रहे हो जी? अपनों से या परायों से। अपनों से माफी मांगी नहीं जाती और परायों से माफी क्या मांगना :) हा-हा-हा
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
पुरानी एल्बम से फोटो देखना मुझे बहुत अच्छा लगता है जी
पारिवारिक सदस्यों से मिलवाने का धन्यवाद
प्रणाम स्वीकार करें
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ।
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाये . कृपया इस पंक्तियों को सुधार ले .
जवाब देंहटाएं'नाथ शम्भु जो भंज निहारा
होहि कोऊ इक दास तुम्हारा'
नाथ शम्भू धनु भंजनिहारा
होइहे कोऊ एक दास तुम्हारा .
जन्मदिन की असीम शुभकामनाएं...जीवन की सारी खुशियाँ तुम्हारी झोली में हों.
जवाब देंहटाएंSORY TO LATE
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
पारिवारिक सदस्यों से मिलवाने का धन्यवाद
जवाब देंहटाएंदीपक जी जन्म दिन की बहुत बहुत
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत
बहुत बहुत
बहुत बहुत
बहुत बहुत
बहुत बहुत
बहुत बहुत
बहुत बहुत
हार्दिक बधाई
दीपक भाई, आपके परिवार से मिलकर अच्छा लगा। एक बार पुन: जन्मदिन की बधाई स्वीकारें।
जवाब देंहटाएं--------
प्यार का तावीज..
सर्प दंश से कैसे बचा जा सकता है?
दीपक जी,
जवाब देंहटाएंआपको जन्मदिन की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं !!
प्रियजनों का सुन्दर परिचय कराया आपने.!!
आपके जन्मदिन और आपके ब्लाग के सालगिरह पर बधाइयां । बस ऐसे ही दीपक और मशाल बनकर रोशनी फैलाते रहिये ।
जवाब देंहटाएंदीपक तुम्हारे और ब्लोग दोनो के जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां और शुभकामनायें………………तुम बिल्कुल अपने पापा जैसे लगते हो………………बहुत ही शानदार तस्वीरें हैं………………ज़िन्दगी मे हर लक्ष्य को प्राप्त करो यही कामना है।
जवाब देंहटाएं@आशीष भाई, बहुत-२ शुक्रिया.. मुझे लग भी रहा था कि कुछ गलत है पर क्या गलत है ये आपने बताया.. :)
जवाब देंहटाएंDeepak jee!! late se hi sahi.......par mere subhkamnao aur pyar ko kabool karen.......:) sach me aapki aur aapke papa ki black n white photo bilkul ditto lag rahi hai.........!!
जवाब देंहटाएंek baat aur, sach me!! kal mere bete Yash ka bhi janamdiwas tha.......:)
आपके परिवार से परिचय पा अच्छा लगा। स्मृतियाँ सहेजने के लिये व उनमें रमने के लिये होती हैं।
जवाब देंहटाएंजन्मदिन पर बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएं@आदरणीय अजित मैम, कोशिश करूंगा की दो कौड़ी का होने से पहले आपकी आज्ञा का पालन कर सकूं.. :)
जवाब देंहटाएंदीपक पहले तो थर्टी थंडर होने की बधाई, मेरठ गया होने की वजह से थोड़ा लेट हूं...
जवाब देंहटाएंइन तस्वीरों में ज़िंदगी का पूरा फ़लसफ़ा छुपा है...सीनियर मशाल सर को सैल्यूट, जैसे वो खुद सुंदर हैं, वैसी ही सुंदर
रचना (तुम) दुनिया को दी...
जय हिंद...
जन्म दिन की शुभकामनाये...
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई...
जवाब देंहटाएंअपने जन्म दिन पर जो सबसे पहले अपने माता पिता और पुरखों को याद करता है वही अपने जन्म लेने का अर्थ सार्थक करता है ऐसा मेरा मानना है । अब इससे ज़्यदा और क्या कहूँ ।
जवाब देंहटाएंप्यारे दीपक,
जवाब देंहटाएंयार बड़ी देर से आपको जन्म दिन की शुभकामनायें भेज रहा हूँ. मशरूफियत की दुहाई तो नहीं दूंगा , लेकिन बस क्या करूँ ये भागम भाग की ज़िन्दगी जो न जाने... खैर बड़ा ही सुखद अहसास लगा ये फोटो देखकर, दादी जी से शायद में नहीं मिला हूँ, बाकी परिवार के सदस्यों से तो आशीर्वाद भी ले चूका हूँ. तुम एक दम पापा पे गए हो.
बहुत - बहुत मुबारक हो !!!
@प्रिय शाहिद,
जवाब देंहटाएंअरे मुझे पता है दोस्त.. कहो ना कहो तुम्हारी दुआएं हमेशा मेरे साथ हैं. दादी जी को तो मैं खुद ही प्रत्यक्ष नहीं देख पाया, उन्होंने पापा की शादी से पहले ही इस दुनिया को तज दिया था..
इतनी सी रखना कृपा प्रभो
जवाब देंहटाएंमैं आत्ममुग्ध न हो पाऊं
मैं आत्ममुग्ध न हो पाऊं...
दीपक जी जन्मदिन के अवसर पे इतनी अच्छी नज़्म .....
ईश्वरसे आज के दिन अपने लिए ऐसी अभिलाषा तो शायद ही कोई करता हो .....
तसवीरें भी देखी .....
आपके पापा की बचपन और युवावस्था की तसवीरें बहुत सुंदर हैं .....बाद की तस्वीर में समय की मार सी लगी ....
सोचती हूँ वक़्त किस प्रकार इन्सान को बदल देता है .....
आप शायद माँ पर हैं ....
दीपक जी देर से आया भाई माफ़ करना, जन्मदिन की हार्दिक बधाई..और हाँ कविता तो अच्छी आपकी हमेशा ही होती है उसकी ज़्यादा तारीफ नही करूँगा पर इस बात के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूँगा कि जन्मदिन के ऐसे खास अवसर पर अपने सभी प्रियजनों से मुलाकात करवाया आपने....अच्छा लगा...धन्यवाद जी
जवाब देंहटाएंआपने अपनी एक अलग पहचान बनायी है दीपक... आप कामयाब हैं ! हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंदीपक सर जी जन्मदिन की शुभकामनायें तो मैने आपको फेसबुक पर दे दी और एक १२३ ग्रीटिंग कार्ड भी भेजा है पर आपने उसे अभी तक खोला नहीं है. :)
जवाब देंहटाएंआपके अपनों की तस्वीरें देखी. अच्छा लगा. :) दादा जी ,दादी जी और आपके माता पिता को प्रणाम. एवं आप सभी को स्नेह भरा नमस्कार. देव जी की उम्र अब क्या है ? उसे बहुत सारा प्यार :)
अपना ख्याल रखिये और सदा खुश रहें.
रोशनी
aapke parivaar se milkar accha laga.Janm din Mubaarak ho!
जवाब देंहटाएंदेर से पहुँचने का अफ़सोस है.....
जवाब देंहटाएंआपको जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं
आपका जन्मदिन के खास अवसर पर अपने संयुक्त परिवार के कुछ सदस्यों से सचित्र पहचान कराना बेहद अच्छा लगा ......आप सभी सदा खुश और सुखी रहें यही हमारी शुभकामनाएँ हैं ...
alas....i cudnt see ur b'day....nyways...."HapY Birthday too u"..........alright belated......
जवाब देंहटाएंMany>>>Many hapy returns of ur b'day.....................
जवाब देंहटाएंवाह ... दीपक जी बहुत अच्छा लगा आपके परिवार से मिलना ....
जवाब देंहटाएंआपको जन्म दिन की शुभकामनायें ....
दीपक जी जन्म दिन की बहुत बहुत बधाईया
जवाब देंहटाएंअच्छी पंक्तिया की रचना की है
दीपक जी,
जवाब देंहटाएंदेर से पहुंची लेकिन पहुँच तो गयी, मेरी हार्दिक शुभकामनाएं, इसी तरह से साल दर साल और प्रखर हो कर अपने लेखन के तेज से सबको चकाचौंध करते रहिये.
जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंडबल बधाइयां बन्धु!
जवाब देंहटाएंनमस्कार....बधाई.....
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएं...बहुत सुन्दर..............
जवाब देंहटाएंअति सुन्दर ........ आभार
जवाब देंहटाएंइसे पढ़े और अपने विचार दे :-
क्यों बना रहे है नकली लोग समाज को फ्रोड ?.
जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं...परिवार से मिलकर अच्छा लगा. आप हमारे ब्लोग पर आये इसका बहुत बहुत आभार...
जवाब देंहटाएंदीपक मेरा कमेन्ट कहाँ गया मैने तो सब से पहले बधाई दी थी। चलो आज दोबारा कहती हूँ जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई और आशीर्वाद। तस्वीरें बहुत अच्छी हैं पूरे परिवार को बधाई।
जवाब देंहटाएंआपके परिवार से मिल कर बहुत प्रसन्नता हुई. धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंsabkuch achcha laga.
जवाब देंहटाएंnice idea :)
जवाब देंहटाएंhttp://liberalflorence.blogspot.com/
बहुत सुन्दर !
जवाब देंहटाएंAapke parivar ki sunder tasvire...
जवाब देंहटाएंbahot hi sunder likha hai aapne.....
God Bless You....
स्मार्ट फैमिली !!!
जवाब देंहटाएंआप के परिवार में कोई ऐसा है भी जो थोडा सामान्य लगता हो , आप का तो पूरा परिवार बालीवुड परिवार लगता है . इतने सुन्दर लोग पीडिओं से एक ही घर में पैदा हो रहे हैं तो भैया हम लोग कहाँ से स्मार्ट होते . बुरा मत मानियेगा क्यों की मैं आप के दोस्तों में भी नहीं हूँ पर फिर भी आप की फैमिली के बारे में लिखने से खुद को नहीं रोक पाया , आप सच में एक सुन्दर से परिवार के सदस्य हैं ,और हाँ आप के पापा का तो जबाब नहीं ही इज द मोस्ट हैण्डसम परसन इन योरफैमिली
सुगठित परिवार एक उदहारण है .
जवाब देंहटाएं