शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010

हाल ही में लन्दन टूर पर निकाली गयीं कुछ तस्वीरें:भाग-१ --------->>>दीपक 'मशाल'

हाल ही में लन्दन टूर पर निकाली गयीं कुछ तस्वीरें--
१- टेम्स नदी पर क्रूज़ से लिया गया शहर का एक दृश्य
२- लन्दन आई

३- लन्दन आई

४- वेस्टमिन्स्टर के पास घंटाघर ;-)

५- त्रेफ्ल्गर स्क्वायर


६- डायना मेमोरियल पार्क
७- उसी पार्क से हंस और एक चिडिया
८- कोहिनूर(ताज में जड़ा हुआ)


९- लन्दन ब्रिज

१०- सेंट पॉल कैथेड्रल
दीपक 'मशाल'

26 टिप्‍पणियां:

  1. उम्दा, बेहतरीन, बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  2. हमारी लन्दन यात्रा की यादें ताजा कर दीं..धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. तस्वीरें सभी अच्छी हैं,
    लगता है अब लंदन घूमना ही पड़ेगा

    जवाब देंहटाएं
  4. तसवीरें काफी अच्छी हैं दीपक जी, हमें भी लन्दन घुमने का मन है, देखते हैं कब पूरी होती है वो ख्वाहिश..वैसे आपने तो हमें अपने ब्लॉग पे ही लन्दन घुमा दिया :)

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह दीपक जी मजा आ गया, कोहिनूर को तो देखते ही रह गये आखिर यह हिन्दोस्तां का जो है ।

    जवाब देंहटाएं
  6. आहा ………दीपक जी
    घर बैठे ही सैर करा दी………………॥बहुत ही सुन्दर चित्र्।

    जवाब देंहटाएं
  7. bahut hi sundar lagi saari tasveerein...
    bahut khoobsurat..lekin tumhaari tasveer bhi to daalo handsom babu...
    didi..

    जवाब देंहटाएं
  8. ur pics is so so sooooooo nice bhaiya
    u r looking so Handsome n charming
    luv u bhaiya
    tk cr

    जवाब देंहटाएं
  9. आह, क्या मौसम है ---दीवाने दिल , चल कहीं दूर --
    बेहतरीन तस्वीरें देखकर , आज फिर दिल ने इक तमन्ना की , आज फिर दिल ने हमको समझाया ।

    जवाब देंहटाएं
  10. आह, क्या मौसम है ---दीवाने दिल , चल कहीं दूर --
    बेहतरीन तस्वीरें देखकर , आज फिर दिल ने इक तमन्ना की , आज फिर दिल को हमने समझाया ।

    जवाब देंहटाएं
  11. आह, क्या मौसम है ---दीवाने दिल , चल कहीं दूर --
    बेहतरीन तस्वीरें देखकर , आज फिर दिल ने इक तमन्ना की , आज फिर दिल ने हमको समझाया ।

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह वाह क्या तस्वीरें हैं...बहुत सुन्दर...बिलकुल लन्दन घूमने का आनंद आ गया...

    जवाब देंहटाएं
  13. साइड बार में लगी तुम्हारी तस्वीरें भी कम dashing नहीं हैं ...पर अफ़सोस अफ़सोस ..महा अफ़सोस ....यहाँ तो बस दीदी, आंटी लोग ही आती हैं...ज्यादातर...:)

    जवाब देंहटाएं
  14. अद्भुत चित्र .. घर बैठे लंदन की सैर करवाने के लिए शुक्रिया !!

    जवाब देंहटाएं
  15. सुन्दर र लन्दन शहर के मनभावन चित्र
    - पीली चिडीया का चित्र बड़ा प्यारा है
    हम भी अभी अभी ,
    लम्बी यात्रा से लौटे हैं -
    नई ब्लॉग प्रविष्टी देखिएगा

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुंदर पिक्स हैं..... अपनी फोटो भी तो डालो....

    जवाब देंहटाएं
  17. चित्रों को ललचाई निगाह से देख रहा हूं
    फ़िर आपने न्योता दिया
    संगीता पुरी जी/पी.डी. भाई से पतरा दिखवाता हूं अपना

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...