आप सभी को सपरिवार होरी की हार्दिक शुभकामनाएं... फागुन की फगुनाहट से रोमांचित, ये हुलियाती और मस्ती करती लाल और मशाल की जुगलबंदी आपके सामने हाज़िर है. उम्मीद है पसंद आयेगी.
दो पलों की लेके खुशियाँ वो फिर से आ गई है
हाँ पकी फसल की बाली लो फिर से आ गई है
के रंग में मिले रसायन घुलते हैं उड़ रहे हैं
लो नकली खोवे की गुझिया मिरे घर से आ गई है
मिलावट का खेल यारों इन तक तो चल भी जाता
ये कड़वी महक मगर अब हर दिल में आ गई है
के पिचकारी रूप धर के पिस्टल सा आ गई है
है प्रेम को जलाती हुई और सत्य को दुत्कारती
अबकी प्रहलाद जल गया औ साबुत वो आ गई है
नफरतों ने जिसको गूंगा सा कर दिया है
तारीख बनके होली वो फिर से आ गई है
महंगाई ने मारा है कुछ लालच से मर गई है
अधजली लाश बनके हर घर में आ गई है
जो बन गई है केवल दो दिन की प्यारी छुट्टी
वो फागुन की पूर्णमासी आँगन में आ गई है
हुई मुद्दत 'मशाल' कि नहाया नहीं था वो,
ये मुई कमबख्त होली लो फिर से आ गई है..
रंगे हैं भ्रष्ट्राचार के रंग में यहाँ नेता सभी
रंगों को रंगने की भी अब झोली आ गई है
मिला हाथ कानून से यूँ नाचता अपराध रहा
नगाड़ों की आवाज में भी ताली आ गई है
राम और रहीम जो सदियों से मिलते आ रहे
इनके मिलन में भी अब दलाली आ गई है
कितना विनाश हुआ संस्कृति का देख लो
शिष्टाचार की भाषा में अब गाली आ गई है
सुनते हैं गले मिलेंगे कल फिर सब ’समीर’ से
मौका भी है, दस्तूर भी है, होली आ गई है.
ओंटारियो से कोई, कोई निकला बेलफास्ट से
हिन्दी ब्लोगिंग के मस्तानों की टोली आ गई है
'मशाल' की ये लौ हुई तेज़ इतनी 'समीर' से
लग रहा ज्यों जमीं पे सूरज की डोली आ गई है
श्री समीर लाल एवं दीपक मशाल
'मशाल' की ये लौ हुई तेज़ इतनी 'समीर' से
जवाब देंहटाएंलग रहा ज्यों जमीं पे सूरज की डोली आ गई है
Aanand aa gaya!
सुन्दर रचना!
जवाब देंहटाएंहोली की शुभकामनाएँ!
वाह दीपक भाई, खूबसूरत गजल के साथ होली का आगाज भा गया। अब टाईटिल का इंतजार है। इतने से पीछा न छुटेगा। होली की शुभकामनाएं।
ब्लॉगवुड रेड़ियो पर सुनिए होली समाचार
इंदु पु्री राज्यसभा सांसद मनोनीत
KYAA BAAT HAI "मशाल' की ये लौ हुई तेज़ इतनी 'समीर' से
जवाब देंहटाएंलग रहा ज्यों जमीं पे सूरज की डोली आ गई है" bahutai sundar yugalbandi hai kaha nahi jaata jaada. Sameer bhaii sahab ko dheron badhaai,ban gaye hain jo ve "dada". AAP SABHI KO HOLI KI SHUBHKAAMNAON SAHIT........AABHARR.
सही बात है, इसी बहाने नहाना भी हो जाता है।
जवाब देंहटाएंमसाल को समीर का साथ मिलता रहे। आंधी की नज़र न लगे।
जवाब देंहटाएं..शुभकामनायें।
होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं , यह पर्व आपके जीवन में खुशियाँ और उमंग लेकर आये .............
जवाब देंहटाएंआ हा हा आनंद आ गया
जवाब देंहटाएंहोली की शुभकामनाएं
होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं। ईश्वर से यही कामना है कि यह पर्व आपके मन के अवगुणों को जला कर भस्म कर जाए और आपके जीवन में खुशियों के रंग बिखराए।
जवाब देंहटाएंआइए इस शुभ अवसर पर वृक्षों को असामयिक मौत से बचाएं तथा अनजाने में होने वाले पाप से लोगों को अवगत कराएं।
holi ki badhai.....deepak!!
जवाब देंहटाएंwah wah bahut khoob
जवाब देंहटाएंhappy Holi Deepak!
हुई मुद्दत 'मशाल' कि नहाया नहीं था वो,
जवाब देंहटाएंये मुई कमबख्त होली लो फिर से आ गई है..
achha hua , chamak gaye nahaker , abeer aashirwaad ka meri taraf se
आप को होली की हार्दिक शुभकामनाएं । ठाकुरजी श्रीराधामुकुंदबिहारी आप के जीवन में अपनी कृपा का रंग हमेशा बरसाते रहें।
जवाब देंहटाएंHappy Holi...
जवाब देंहटाएंव्यंगों के बाण , इस कदर कस कस कर मारे हैं
जवाब देंहटाएंशिकवा करें क्या , हम तो अपनों के हाथों ही हारे हैं ।
होली पर ये जुगलबंदी पसंद आइ , भाई ।
शुभकामनायें ।
बहुत ही अच्छी जुगलबंदी ....होली की हार्दिक शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंसभी का बहुत आभार...
जवाब देंहटाएंआपको एवं आपके परिवार को होली की बहुत मुबारकबाद एवं शुभकामनाएँ.
सादर
समीर लाल
:-)
जवाब देंहटाएंआपको परिवार सहित होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
आप को सपरिवार होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंइस पोस्ट के दोनों जुगलबन्दी कर्ताओं (हा हा) और टिप्पणीकर्ताओं( बधाई दाताओं) व पूरे परिवार को ...होली की शुभकामनाएं....
जवाब देंहटाएंरंगों की चलाई है हमने पिचकारी
जवाब देंहटाएंरहे ने कोई झोली खाली
हमने हर झोली रंगने की
आज है कसम खाली
होली की रंग भरी शुभकामनाएँ
आपकी एक प्रभावशाली टिप्पणी के कारण हम भी यहाँ रंगों के पर्व को देख पाए...जीवन सतरंगी आभा से खुशहाल रहे..रंगों का पर्व मुबारक्
जवाब देंहटाएंशानदार जुगलबन्दी है भाई.
जवाब देंहटाएंरंग-पर्व पर हार्दिक बधाई.
बहुत सुन्दर !
जवाब देंहटाएंदीपक, आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनाये!!